Abhinandan Vardhman : 5 things that you have not heard about Abhinandan. After over 48 hours of tension, IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman, dressed in a blue blazer, white shirt and beige trousers, crossed the gates at the Attari-Wagah border and officially entered Indian soil on Friday at around 9.30 pm.
अभिनंदन वर्धमान से जुड़ी 5 ऐसी बातें जो आपने नहीं सुनी होंगी | भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान रिहा कर चुका है। पायलट की रिहाई सिर्फ रिहाई तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसे भारतीय कूटनीति की जीत भी बताई जा रही है। गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी सीमा में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया।
#WingCommander #AbhinandanVardhman #Abhinandan #AirStrike